Ad 1

तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।

तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर दिनांक 30.12.2024 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 25.12.2024 को फरियादी बापु पिता पिसु भाबर भील निवासी ग्राम सियाली ने थाना बोरी पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं तथा केन्दरिया अमलियार दोनो खाना खाने के लिये घर पर चले गये थे। खाना खाने के बाद रात करीबन 10.00 बजे मैं कुए पर मोटर चालु करने गया तो दोनो मोटर का पाईप कटा हुआ था तथा कुए पर मेरी व केन्दरिया की पनडुब्बी मोटर नहीं थी। फिर मैने केन्दरिया को कुए पर बुलाया व पनडुब्बी मोटर की तलाश किया लेनिक आज तक कोई पता नहीं चला है। मेरी व केन्दरिया की 2-2 एचपी स्टील बॉडी पनडुब्बी मोटर पुराने इस्तेमाली कीमती करीबन 22,000/- रूपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बोरी पर अप.क्र. 327/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्‍य घटना में भी दिनांक 28.12.24 को फरियादी जुवानसिंह पिता मंगलिया सोलंकी भीलाला उम्र 40 साल निवासी ग्राम सियाली द्वारा अपने तथा अपने साथी राजेश सोलंकी की दो पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 22000/- रूपये ज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाने पर लिखवाई थी, जिस पर भी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 326/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को जिले में हो रही सम्पत्ति संबंधित घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा था, इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई,जिसमें थाना प्रभारी थाना बोरी निरीक्षक नेपालसिंह चौहान व इनकी टीम द्वारा लगातार प्रयास कर प्राप्त मुखबिर सूचना पर तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ करते तीनों आरोपीगणों द्वारा घटना में चोरी गई सिंचाई करने की दो पनडुब्बी मोटर को चोरी करने के साथ ग्राम सियाली, ग्राम सुड़ी, ग्राम डेडरवासा की अन्य 08 और मोटर चोरी करना स्वीकार करने पर, आरोपीगणों से कुल 10 सिंचाई करने की पनडुब्बी मोटर कुल कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये ( एक लाख पचार हजार रूपये) बरामद की गई। 
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी बोरी निरी. नेपालसिंह चौहान, उनि. राहुल चौहान, सउनि. दयाराम भूरिया, सउनि. दारासिंह बघेल, प्रआर. 339 पारस अनारे, आर. 65 विशाल धारवार, आर. 49 प्रदीप वास्कले, आर. 249 अर्जुन चौहान, आर. 467 दीपेश राठौर, आर. 188 राहुल भाटिया, आर. 528 रविन्द्र सोलंकी, सेनिक 280 दिलीप

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |