थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से अवैध एक देशी बारह बोर कट्टा मय कारतुस जप्त।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में ईनामी फरार बदमाश एवं अवैध अग्नैय शस्त्रो एवं शस्त्र धारीयों की धरपकड़ एवं छिना-झपटी तथा लुट जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे है इसी के तहत जोबट पुलिस को फरार ईनामी बदमाश साहेबसिंह उर्फ विरेन्द्र पिता हसरिया वसुनिया जाति भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोलिया बाबादेव फलिया, थाना उदयगढ को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली है
तथा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध अग्नैया शस्त्र एक देशी बारह बोर कट्टा एवं कारतुस एवं घटना मे प्रयुक्त एक फालिया एवं एक होण्डा एसपी शाईन मोटर सायकल जप्त किए गए है।
कार्यवाही का विवरण:-
आरोपी साहेबसिंह उर्फ विरेन्द्र पिता हसरिया वसुनिया जाति भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोलिया बाबादेव फलिया, थाना उदयगढ का थाना जोबट के अपराध क्र 494/2024 धारा 309 (6) भ.न्या.सं., अपराध क्र 495/2024 धारा 309 (4) भा.न्या.सं., एवं अपराध क्र 525/2024 धारा 309 (4) भा.न्या.सं., मे वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त अपराधो मे कुल 12 हजार रूपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
दिनांक 10.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर से फरार ईनामी बदमाश साहेबसिंह उर्फ विरेन्द्र पिता हसरिया वसुनिया जाति भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोलिया बाबादेव फलिया, थाना उदयगढ का थाना जोबट को मय एक अवैध देशी बारह बोर कट्टा मय कारतुस के गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी से जप्तशुदा अवैध देशी बारह बोर कट्टा एवं कारतुस के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 018/2024 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा उक्त आरोपी पुर्व से थाना जोबट के अपराध क्र 494/2024 धारा 309 (6) भ.न्या.सं., अपराध क्र 495/2024 धारा 309 (4) भा.न्या.सं., एवं अपराध क्र 525/2024 धारा 309 (4) भा.न्या.सं. मे फरार ईनामी बदमाश होने से आरोपी की पृथक-पृथक उक्त अपराधों मे गिरफ्तारी ली गई है तथा साथ ही आरोपी से तथा उक्त अपराधों मे भी पुछताछ कर घटना मे प्रयुक्त एक तेज धारदार फालिया एवं लुट का मश्रुका नगदी रूपये बरामद किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. साहेबसिंह उर्फ विरेन्द्र पिता हसरिया वसुनिया जाति भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोलिया बाबादेव फलिया, थाना उदयगढ
जप्त मश्रुका:-
01. आरोपी के कब्जे से अवैध एक देशी बारह बोर कट्टा मय जिन्दा कारतुस जप्त किया गया है।
02. आरोपी के कब्जे से लुट का मश्रुका नगदी रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक लोहे का तेज धारदार फालिया एवं मोटर सायकल जप्त किए गए है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, उनि कुलदीप मेहरान, उनि धनराज सैमिया, उनि गोविन्द कटारे, सउनि अजय कुमार यादव, सउनि केरसिंह भुरिया, आरक्षक 453 मनिष, आरक्षक 74 गजेन्द्र, आरक्षक 523 चैनसिंह, आरक्षक 305 भवानी, आरक्षक महेश, आरक्षक आकाश का महत्वपुर्ण योगदान रहा।