Ad 1

तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।

तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

आज दिनांक 03.02.2024 को दाहोद नाका पर ए क आईसर क्रमांक GJ09Y7658 पर डावर डीजे लिखा होकर आईसर के पिछे साउण्ड सिस्टम लगे हुये थे जो तेज आवाज मे बज रहा था जिससे आने-जाने वाले को बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा आमजन के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न होने की संभावना थी, साथ ही स्कुल व कालेजो की परीक्षा अवधि होने से विधार्थीयो द्वारा भी आपत्ति व्यक्त की गई थी । थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनू सिटोले तथा टीम द्वारा उक्त डी.जे. लगे आईसर वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 223 बीएनएस व 7/15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला अलीराजपुर(म.प्र.) के आदेश क्रमांक /का.व्य./2024 /3555/ अलीराजपुर दिनांक 18.09.2024 के माध्यम से धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमो में लाउड स्पीकर/ डीजे के अनियंत्रित प्रयोग पर प्रतिबंध किया गया था । 
कार्यवाही में प्रआर. 118 सुनिल, प्र.आर. 271 शंकर व आर. 08 राकेश का सराहनीय योगदान रहा ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |