Ad 1

तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।

तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

आज दिनांक 03.02.2024 को दाहोद नाका पर ए क आईसर क्रमांक GJ09Y7658 पर डावर डीजे लिखा होकर आईसर के पिछे साउण्ड सिस्टम लगे हुये थे जो तेज आवाज मे बज रहा था जिससे आने-जाने वाले को बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा आमजन के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न होने की संभावना थी, साथ ही स्कुल व कालेजो की परीक्षा अवधि होने से विधार्थीयो द्वारा भी आपत्ति व्यक्त की गई थी । थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनू सिटोले तथा टीम द्वारा उक्त डी.जे. लगे आईसर वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 223 बीएनएस व 7/15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला अलीराजपुर(म.प्र.) के आदेश क्रमांक /का.व्य./2024 /3555/ अलीराजपुर दिनांक 18.09.2024 के माध्यम से धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमो में लाउड स्पीकर/ डीजे के अनियंत्रित प्रयोग पर प्रतिबंध किया गया था । 
कार्यवाही में प्रआर. 118 सुनिल, प्र.आर. 271 शंकर व आर. 08 राकेश का सराहनीय योगदान रहा ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |