Ad 1

अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।  

अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।  
पुलिस सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम अलीराजपुर का हुआ उदघाटन।  
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 07.10.2024 को सीसीटीव्‍ही सर्विलांस योजना के तहत कस्‍बा अलीराजपुर मे चिन्हित स्‍थानों पर कैमरे लगाने के संबंध मे जन प्रतिनिधियों, गणमान्‍य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आमसहमती अनुसार कस्‍बा अलीराजपुर मे 27 चिन्हित स्‍थानों पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें का तकनीकी कार्य पूर्ण होकर आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया था। 

उक्‍त आयोजित कार्यक्रम में माननीय श्री नागरसिंह चौहानजी, मंत्री अनुसूचित जाति कल्‍याण, मध्‍य प्रदेश शासन भोपाल के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं विशिष्‍ट अतिथि माननीय विधायक जोबट श्रीमती सेना पटेल, श्री संतोष पोरवाल, जिला अध्‍यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर, कलेक्‍टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में सीसीटीव्‍ही सर्विलांइस कण्‍टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। 

माननीय श्री नागरसिंह चौहानजी, मंत्री अनुसूचित जाति कल्‍याण, मध्‍य प्रदेश शासन भोपाल के मुख्‍य आतिथि के द्वारा उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बताया कि माननीय मुख्‍यमंत्री महोदय, म0प्र0शासन भोपाल श्री डॉ0 मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्‍यप्रदेश मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जा रहे है, जिसमे प्रथम चरण मे अलीराजपुर जिले का चयन होकर सीसीटीव्‍ही कैमरे कस्‍बा अलीराजपुर मे लगाये जानें का कार्य पूर्ण हुआ हैं, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होकर अंकुश लगेगा। 
विशिष्‍ट अतिथि माननीय विधायक जोबट श्रीमती सेना पटेल ने अपने सम्‍बोधन मे कस्‍बा अलीराजपुर मे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा मे सीसीटीव्‍ही कैमरों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहेगा तथा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में सराहना की है। 
श्री संतोष पोरवाल, जिला अध्‍यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने सम्‍बोधन में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा प्रथम चरण मे अलीराजपुर को सीसीटीव्‍ही की सौगात प्राप्‍त होनें पर अलीराजपुर के आमजन को बधाई दि तथा पहले चरण मे अलीराजपुर मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की सराहना की है।    
कलेक्‍टर अलीराजपुर डॉ. श्री अभय अरविंद बेडेकर द्वारा अपने सम्‍बोधन में बताया कि म0प्र0 शासन के द्वारा अलीराजपुर पुलिस को सीसीटीव्‍ही कैमरे की सौगात प्राप्‍त हुई है, जिसका आज से तकनीकी रूप से कार्यप्रणाली प्रारम्‍भ हो चुकी है, जो आमजन एवं अलीराजपुर पुलिस के लिये बहुत उपयोगी होकर अपराधों के नियंत्रण मे कारगर सिद्ध होगा।  पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम के द्वारा किये जानें की तकनीकी कार्यप्रणाली से मुख्‍य अति‍थियों को अवगत कराते हुये बताया कि अलीराजपुर कस्‍बें में प्रस्‍तावित 27 चिन्हित स्‍थानों पर कुल 138 सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जाकर कस्‍बें में निगरानी रखी जायेगी।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |