अलीराजपुर कस्बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर 138 सीसीटीव्ही कैमरों से होगी निगरानी।
अलीराजपुर कस्बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर 138 सीसीटीव्ही कैमरों से होगी निगरानी।
पुलिस सीसीटीव्ही सर्विलांस कण्टोल रूम अलीराजपुर का हुआ उदघाटन।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 07.10.2024 को सीसीटीव्ही सर्विलांस योजना के तहत कस्बा अलीराजपुर मे चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाने के संबंध मे जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आमसहमती अनुसार कस्बा अलीराजपुर मे 27 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जानें का तकनीकी कार्य पूर्ण होकर आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को सीसीटीव्ही सर्विलांस कण्टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया था।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में माननीय श्री नागरसिंह चौहानजी, मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण, मध्य प्रदेश शासन भोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक जोबट श्रीमती सेना पटेल, श्री संतोष पोरवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर, कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में सीसीटीव्ही सर्विलांइस कण्टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



