Ad 1

अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?

अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिले मे धडले से कालोनिया काटी जा रही है जिसमे अधिकांश कालोनिया नियमो को ताक मे रखकर अवैध तरिके से काटी जा रही है ना सडक है ना नल लाईन ना ही स्टेट लाईट बगैर डायवर्जन के कालोनिया काटकर प्लाट बेच दिए अब परेशान होकर प्लाट मालिको ने जिला कलेक्टर, सहित नगरपालिका व रजिस्ट्रार व 181 सी एम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है मगर आज दिनांक तक ना तो उन कालोनियो की जांच हुई ना ही कोई अधिकारी कर्मचारी मोके पर चेक करने आऐ। साथ ही एक प्लाट मालिक द्वारा कालोनी मे हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी शिकायत की गई। जिला प्रशासन को चाहिए की ऐसी स्थिती मे अवैध कालोनियो की जांच कराई जाए जब तक कालोनी वैध ना पाई जाए रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाए ऐसे ही एक कालोनी मे रजिस्ट्री पर रोक लगाने को लेकर एक कालोनी वासी द्वारा उप पंजीयक कार्यालय अलीराजपुर मे भी रोक लगाने को लेकर शासन के निर्धारित राशी 250 की रशीद भी कटाई गई पश्चात रजिस्ट्री पर रोक नही लगी। 
उक्त कालोनी मुस्लिम कब्रस्तान के पास वार्ड नम्बर 18 की लगातार तीनो कालोनियो की शिकायत की गई मगर कार्यवाही ना होने से कालोनी वासियो परेशान होना पड रहा है। शिकायत मे साफ लिखा है की धोके से प्लाट बेचे गये है। कालोनी मे टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग अप्रूवल प्रोजेक्ट बताकर धोके से  प्लाट बेच दिए  थे  नक्शे मे गार्डन पार्क धार्मिक स्थल बताया था जो नही है।

विधान सभा मे मुख्यमंत्री ने दी सख्त हिदायत

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्तों और महापौर की बैठक ली थी और अवैध कॉलोनियों को लेकर सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है बैठक में नगरी विकास और आवास के प्रमुख सचिव और आयुक्त भी मौजूद थे।

लाइसेंस सस्पेंड किये जाएंगे, एफआईआर भी होगी दर्ज।

मंत्री विजयवर्गीय ने बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में कहीं भी कॉलोनी बन रही है तो बगैर नियम कायदे के इसे बनाने वाले बिल्डरों और कॉलोनाइजरों के लाइसेंस सस्पेंड किये जाएंगे और अवैध कॉलोनी के नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि एक ऐसी मॉनिटरिंग टीम भी बनाई जाएगी जो ऐसी कॉलोनी पर निगरानी रखेगी।

ऐसी कालोनियो से बचे।

विजयवर्गीय का लोगों से कहना है कि वे ऐसी कॉलोनियों में घर या प्लॉट खरीदने से बचें जहां बिल्डर ने कोई सुविधा नहीं दी है लोगों को कॉलोनी की परमिशन के बारे में जानकारी लेना चाहिए बगैर सुविधा वाली कॉलोनी में लोग घर क्यों बनाते हैं ऐसी कॉलोनी में फिर लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होते हैं बिल्डर सरकार के साथ लोगों को भी चूना लगाते हैं अब ऐसे बिल्डरों के खिलाफ शासन सख्ती से निपटेगा वहीं लोग भी सतर्क रहें और अवैध कॉलोनियों में घर नहीं बनाएं ऐसे कई बिल्डर टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग समेत नगर निगम से बगैर परमिशन के कॉलोनी बना लेते हैं ऐसे कॉलोनाइजरों के लिए एक मॉनिटरिंग टीम भी तैयार की जा रही है।

अवैध कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार

अलीराजपुर जिले में एक-दो नहीं कई अवैध कॉलोनियां बनी हुईं हैं बिल्डर ने कॉलोनी काटी और प्लॉट बेच दिए कुछ समय बाद लोगों ने मकान बनाना शुरू कर दिए और धीरे-धीरे बगैर सुविधाओं के ही लोगों ने वहां रहना शुरू कर दिया इसके बाद यही लोग कॉलोनी में बिजली, पानी, नाली , सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क जैसी सभी सुविधाओं की मांग करने लगते हैं और शासन और प्रशासन के लिए परेशानी होती है जबकि ये सभी सुविधाएं कॉलोनी बनाने के पहले बिल्डर या कॉलोनाइजर को उपलब्ध कराना है लेकिन वह अपना मुनाफा कमाकर ऐसी ही किसी दूसरी कॉलोनी बनाने में लग जाता है जब लोगों को परेशानी होती है तो सरकार पर दबाव बनाते हैं ऐसी कई अवैध कॉलोनियां हैं।

सडक के किनारे खुला कुआ

अलीराजपुर मुस्लिम कब्रस्तान के पास बनी कालोनी मे जाने के मुख्य मार्ग पर एक खुला कुआ कही बरसो से है जिसमे पानी लबालब भरा रहता है जो हादसो को खुला न्यौता दे रहा है। कालोनी मे खुला कुआ है सडक व आम रास्ते से लगकर है जो बडे हादसो को न्यौता दे रहा है जब की जिले मे खुले बोरिंग व खुले कुँए मे गिरने के हादसे हो चुके  कलेक्टर  डॉक्टर अभय अरविंद बोडेकर ने कुँए बोरिंग को ढाकने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए थे मगर स्थिती जो की तो है कलेक्टर महोदय के आदेश का नही हो रहा पालन।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |