सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस
सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में जिला अलिराजपुर पुलिस द्वारा
▪️ थाना आम्बुआ ग्राम कोटबू मे उनि. मोहन डावर, सउनि. विजय वर्मा, आर.466 गिरीधारी, आर.431 राजेश भूरिया के द्वारा सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामिण नागरिको को पहचान चोरी, सुरक्षित ब्राउजिंग ओर ऑनलाइऩ वित्तिय लेनदेन संबंध मे जानकारी दी गई ओर सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया ।
थाना सोरवा मे
▪️ थाना सोरवा मे उनि. दिलीप चन्देल, सउनि. कान्तिलाल मावी, मप्रआर.258 हिरा रावत, मआर.416 रन्जू द्वारा ग्रामिण क्षेत्र के नागरिको को पहचान चोरी, सुरक्षित ब्राउजिंग ओर ऑनलाइऩ वित्तिय लेनदेन संबंध मे जानकारी दी गई ओर सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया ।