जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया
जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया
स्नेह भोज एवं बोरिंग करवाया साथ ही बच्चों के मन पसंद से जींस -शर्ट पहनाया पहनाया बोरिंग मोटर भी डालने को लेकर कहा!!
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल मैं अपना 48 वाँ जन्मदिन ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम कुंड में संचालित मुख बधिर आश्रम में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया! इस अवसर पर विधायक पटेल ने आसपास के निवासियों कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोज भी किया! जन्मदिन के अवसर पर मुख्य स्कूल के सभी बच्चों को एवं स्टाफ को ड्रेस वितरण कर बच्चों को विधायक ने अपने हाथों से ड्रेस पहनायी!


