अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यक्ष महेश पटेल के अनुशंसा पे आज उमंग सिंघार द्वारा मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद में *अलीराजपुर जिले का अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान को नियुक्त किया गया* आदिवासी विकास परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अंगर सिंह चौहान को जिले भर के नेताओ कार्यकर्ताओं ने अंगर सिंह चौहान को बधाई सुभकामानये दी जोबट विधायक सेना पटेल ,पूर्व विधायक मुकेश पटेल, अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ,संतोषीलाल जैन, कैलाश चौहान ,भुरू चौहान, राजू चौहान, मालसिंह, मिथिलेश डावर, खुर्शीद अली दीवान, वकील सिंह ठकराला, सरदार अजनार, सुरेश सारडा ,खुमला सरपंच,चैन सिंह डावर,सोनू वर्मा,हरीश भाबर, समसेर पटेल,कमलेश पचाया,धनसिंह चौहान, इकराम, समेत अन्य कई नेताओं समर्थकों ने बधाई सुभकमानाये दी!!