Ad 1

दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।

दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर/ थाना बखतगढ़ जिला अलिराजपुर की कार्यवाही में आरोपीयो व्दारा लुटा गया मश्रुका 02 चाँदी के कड़े वजनी करीबन एक कीलो किमती 95000 के जब्त किये गयै घटना दिनांक 10.02.2025 को दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादीया पारली पति सिरकन निवासी थरवाटा के साथ मारपीट कर फरीयादीया के पैर मे पहने चाँदी के 02 नग कड़े वजनी करीबन एक कीलो किमती 95000 के लुट कर ले गये।
जिस पर थाना बखतगढ पर अपराध पंजिब्ध कर विवेचना की गई । श्रीमान पुलिस कप्तान महोदय अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, एसडीओपी अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बखतगढ़ श्रीमती आशा बामनिया को अपराध की लगातार विवेचना कर निराकरण के निर्देश दिये गये जिसके फलस्वरुप थाना प्रभारी बखतगढ एवं उनकी टीम के व्दारा लगातार कड़ी मेहनत से अज्ञात बदमाश व लुटे गये मश्रुका की सघनता से पतारशी की गई विवेचना के दोरान फरियादी एवं साक्षीयो के व्दारा बताये अनुसार संदिग्ध आरोपीयो एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षैत्र मे नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गई जिसमे बिना नम्बर की ईको वाहन को चेक करते आरोपी लिलेश पिता नरजु मावी नि. बडी बनखड व अलकेश पिता कतुरिया कनेश नि. बडी बनखड द्वारा घटना कारित करना एवं वाहन का उपयोग स्वीकार करने पर अभिरक्षा मे लेकर वाहन की तलाशी ली गई जिसमे उपरोक्त घटना मे लुटी गई चाँदी के कड़े 02 नगवजनी करीबन एक कीलो कीमती 95000 तथा ईको वाहन बिना नम्बर को जब्त किया गया। एक आरोपी चैकिंग के दौरान मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना बखतगढ व्दारा लगातार कार्यवाही करते हुए दो दिवस मे लुट का खुलाशा कर मश्रुका बरामदगी व आरोपीयो की गिरफ्तारी की गई । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशा बामनिया ,उनि राहुल चौहान ,सउनि दीपक मालवीया , प्र आर 09 मनोज वर्मा, प्र आर 232 उदलिया , मप्रआर 77 ममता , आर 134 तुलसीराम कवछे , आऱ 550 महेश रावत ,आर 96 अंतिम अलावा , आर 544 चन्दन, आर 144 रिवेल देसाई , आर 547 अनिल चौहान, सैनिक 189 अनिल का सराहनीय योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अलीराजपुर द्वारा विभागीय प्रकिया अनुसार उत्साहवर्धन हेतु थाना बखतगढ़ की टीम को पुरस्कृत किया जावेगा ।

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |