Ad 1

विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।

विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।

असामाजिक तत्‍वों के द्वारा मेले मे व्‍यापारियों को डरा-धमकाकर रंगदारी की जाती थी। 

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर  पुलिस कप्तान श्री राजेश व्‍यास के द्वारा बताया गया कि विगत दिवस कुछ असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध कस्‍बा अलीराजपुर मे चल रहे मेले में संचालित हो रही दुकानों के व्‍यापारियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवायी कि मेले में राहुल पिता मुकामसिंह, रवि पिता किशोर, गौतम पिता अशोक एवं शिवम उर्फ छोटु पिता शंकर द्वारा आये दिन मेले में लगने वाली दुकानदारों पर अडीबाजी कर रंगदारी करते व व्‍यापारियों के द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर धोस दी जाती है । उक्त असामाजिक तत्‍वों के द्वारा आये दिन इस प्रकार का अपराधिक कृत्‍य किया जा रहा था, जिससे मेले में घूमने आने वाले आमजन में भी असुरक्षा का वातावरण बन रहा था। आरोपियों के उक्त कृत्य से आमजन भयभीत होकर मेला छोडकर चले जाते तथा भय का माहौल निर्मित उत्‍पन्‍न हो रहा था। उक्‍त कृत्‍य के साथही असामाजिक तत्‍वों के द्वारा मेले से लगे मुख्य मार्ग पर भी तेजगति से मोटरसायकल दौडाई जाकर आमजन के जीवन को संकट में डालने का कृत्‍य भी किया जा रहा था। आरोपियों के द्वारा की जा रही उक्त घटना के संबंध में आमजन एवं जागरूक नागरिक मंच तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा भी रोष व्यक्त किया गया था। 
पुलिस कप्तान अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि गुण्‍डों पर नकेल कसने की लिये आवश्‍यक है, कि जीरो टॉलरेंस के तहत इनके विरूद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही की जावे। अलीराजपुर मेले में हुई उत्‍पात मचाने, वसूली करने एवं महिलाओं से छेडखानी की घटना को अलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया है, उक्‍त घटना में शामिल असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध 04 आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय प्रस्‍तुत किया गया है। असामाजिक तत्‍व इस प्रकार की घटना करनें के लिये पुनरावृत्ति न कर सकें, जिस हेतु कठौर कार्यवाही की गई है। असामाजिक तत्‍वों के द्वारा किया गया उक्‍त कृत्‍य क्षम्‍य नही होकर इनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही किया जाना आवश्‍यक होनें से अलीराजपुर पुलिस के द्वारा मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों राहुल पिता मुकामसिंह, रवि पिता किशोर, गौतम पिता अशोक के विरूद्ध एनएसए/राष्‍टीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण तैयार कर जिला दण्‍डाधिकारी अलीराजपुर को भेजा गया पश्‍चात जिला दण्‍डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा प्रकरण में त्‍वरित कार्यवाही अमल में लाई जाकर 4 बदमाशों पर एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया है।  
पुलिस कप्तान श्री व्‍यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस का प्रयास है, कि जिलें में अमन शांति बनी रहे, जिस हेतु असामाजिक तत्‍वों पर सख्‍ती से कार्यवाही करना पुलिस की प्राथमिकता में है। असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है तथा गुण्‍डा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कठौर कार्यवाही जारी रहेगी। अलीराजपुर पुलिस का स्‍पष्‍ट संदेश है, कि किसी भी स्‍तर पर अराजकता फैलानें वाले असामाजिक तत्‍वों को बख्‍शा नहीं जावेगा। आगामी त्‍यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की लगातार निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी भी असामाजिक तत्‍व के द्वारा किसी भी प्रकार का अपराधिक कृत्‍य कर कानून-व्‍यवस्‍था मे व्‍यवधान किया जाता है तो उसके विरूद्ध इसी प्रकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्‍त कार्यवाही कर जेला भेजा जायेगा।

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |