आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर:- कर्मचारी चयन मंडल ने मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया गया हैं।आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि संगठन को प्राप्त जानकारी अनुसार जिले से पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर 34 युवाओं का अंतिम चयन हुआ हैं।
तोमर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन से सतत प्रयास करने पर सफलता अवश्य मिलती हैं, जिले के युवाओं ने साबित कर के दिखाया हैं। समाज एवं जिले का नाम रोशन करने पर सभी चयनित युवाओं को आकास संगठन कि और से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं हैं।