6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी
6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर में 6 साल का बच्चा रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रहा है. एक रोटी और एक प्याली चाय की सेहरी करके उसने 14 घंटे का पहला रोजा रखा।
अलीराजपुर में एक 6 साल के बच्चे ने 14 घंटे का रोजा रखा. उसकी चाहता है कि वह रमजान के रोजे रखे अलीराजपुर में रहने वाला यह बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है. साथ ही अपने धर्म में इसकी पूरी आस्था है अलीराजपुर के मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष व अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज संपादक जुबेर निजामी के बेटे हुसैन निजामी आयु 6 वर्षीय ने बुधवार को रमजान का 18 वा व अपनी जिन्दगी का पहला रोजा रखा हुसैन ने नमाज भी अदा की।
मां के मना करने पर भी नहीं माना हुसैन
हुसैन की मां मोना निजामी व बडी मा शबाना निजामी ने बताया कि तपती धूप और 14 घंटे का रोजा होने के कारण वह हुसैन को रोजा रखने से मना कर रही थी लेकिन वह नहीं माना अजान से 10 मिनट पहले उठकर रोजा रखने की जिद पर अड़ गया. सेहरी के नाम पर उसने मात्र एक रोटी और एक प्याला चाय पी
हुसैन ने कहा की दुआ करूंगा।
हुसैन ने कहा कि वह रमजान के पवित्र माह के रोजे रखना चाहता है वह लोगों से आग्रह करता है कि वे उसके लिए दुआ करें कि अल्लाह उसे पूरे रोजे रखने की तौफीक दे हुसैन कहता है कि वह अल्लाह से रोजे रखकर दुनिया से महामारी, बुराई, ईर्ष्या- को समाप्त करने और देश मे अमन चैन की दुआ करेगा।
सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ कुबूल करते हैं
हुसैन निजामी ने कहा कि उसने अपने दादा दादी से रोजा रखना सीखा है उसका कहना है कि उसने अपने दादा मुस्ताक एहमद व दादी रुकैया बी से सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ क़ुबूल करता हैं इस लिए वो सभी देश वासियो के लिए दुआ करेगा।