ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।
✍️प्रभाकर मंडलोई जिला ब्यूरो
जिला अलीराजपुर/जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा आज दिनांक 05/05/2025 को ग्राम पंचायत आगलगोटा के उडनचापरी फलिया में ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फलिया के समस्त मतदाता ग्राम सभा मे उपस्थित हुए, उपस्थित मतदाताओं के समक्ष नवीन ग्राम सभा सम्मिलन गठन एवं राजस्व ग्राम बनाने हेतु पेसा अधिनियम 1996(1996 का 40) के अंतर्गत मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के नियम 2(1) (ख) जिसमें उप नियम (2) दो में उल्लेखित अनुसार मजरा, टोला, फलिया, गांव, के बसाहटो में निवासरत अनुसूचित जनजाति जाति वर्ग के मतदाताओं की सहमति से ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और लोंगसिंह मसानिया को सर्वसहमति से ग्राम सभा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और पृथक से नवीन ग्राम सभा गठन हेतु उचित कार्यवाही की गई। पेसा जिला समन्वयक प्रवीण कुमार चौहान के द्वारा पेसा नियम 2022 के समस्त प्रावधानों को विस्तार से उपस्थित मतदाताओं को अवगत कराया गया। ओर ग्राम आगलगोटा के उडनचापरी फलिया में नजरी नक्शा बनाकर ग्राम की बसाहट, जल, जंगल, जमीन, नदी, तालाब, देव स्थान चतुर्थ सीमा दर्शाया गया और नजरी नक्शा तैयार किया गया कट्ठीवाड़ा पेसा ब्लॉक समन्वयक विनय चौहान ने पेसा से गावं फलियों की बदलती तस्वीर की कहानी बतायी एवं पेसा एक्ट से ग्राम विकास की योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा की l