तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
भाबरा चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के *ग्राम काकड़बारी नाड फलिया में शादी के दौरान बहुत तेज आवाज में दो DJ. बजाए जा रहे थे जिसे क्षेत्रीय मिशन D3 समिति द्वारा थाने पर तत्काल सुचना कर बताया जिसके बाद भाबरा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक साउंड में बिना अनुमति के सार्वजनिक रूपसे DJ. बजाने विरुद्ध FIR दर्ज कर कार्यवाही की।
जानकारी अनुसार जप्त किये गए दोनो ही DJ. बाहर से है जिसमे से एक झाबुआ और एक दाहोद का बताया जा रहा है।_
ज्ञात रहे की मिशन D3 अनुसार आदिवासी समाज द्वारा मात्र एक DJ.कम बेस साउंड में बजाने देने पर सहमति दी है और पुरे जिले में उसका पालन भी किया जा रहा है।
जबकी जहां जहां ईस प्रकार से DJ. संचालक अथवा शादी वाले परिजनों द्वारा उलंघन किया गया है वहां वहां ईस प्रकार की कार्यवाही की जा चुकी है जिसमे चांदपुर,नानपुर,कट्ठीवाड़ा,उमराली थाने में बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है।
ईस दौरान भाबरा क्षेत्रीय मिशन D3 समिति निगरानी के सक्रिय सदस्य क्षेत्र में सतर्कता के साथ काम कर रहे और समाज जनो से मिशन D3 में बनाये गए नियमों का पालन करने की अपील कर समझाईश दे रहे है।