सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई
✍️खलील मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर 07 मई 2025 । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में सांसद श्रीमती चौहान द्वारा जिला पंचायत , लोक सेवा यांत्रिकी , महिला बाल विकास विभाग, एनवीडीए , पीडब्लडी, जल जीवन मिशन विभाग , कृषि विभाग , वन विभाग के साथ अन्य विभागो की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की ।
जल संरचनाओं निर्माण एवं संरक्षण को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करे – सांसद श्रीमती चौहान
जिला पंचायत द्वारा जिले मे संचालित किये जा रहे कार्यक्रम एवं कार्य योजनाओं की प्रगति जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से 2022 तक जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 77683 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 76052 आवास पूर्ण हो चुके है । हितग्राहियों द्वारा पलायन या अन्य किसी कारण से 1627 आवास अपूर्ण है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा 12572 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें