विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ
विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ
कलेक्टर डाॅ बेडेकर ने रक्तदाताओं की प्रसन्नता करते हुए कहा कि आप लोग समाज के प्रेरणा स्त्रोत है

✍️खलील मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर 08 मई 2025 कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की अध्यक्षता में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान का आयोजन कलेक्टर परिसर में किया गया । सर्वप्रथम भारत माता की पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस शिविर में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले मे कार्य करते हुए 5 वी बार रक्तदान किया साथ अन्य रक्तदाताओं से चर्चा की एवं उनके रक्तदान करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्रोत हो। युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।

