ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।

ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।

✍️खलील मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में आदिवासी अंचलों में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने एवं जनजागरूकता हेतु विभिन्न ग्रामों में खाटला बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 मई 2025 को एस.डी.ओ.पी. जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में ग्राम छोटी खट्टाली (थाना जोबट) में खाटला बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। खाटला बैठक में उपस्थित ग्रामीणजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी देते हुए एसडीओपी श्री नामदेव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा बाल विवाह को दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है।
इसके अंतर्गत लड़की की वैधानिक विवाह आयु 18 वर्ष तथा लड़के की 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे पूर्व विवाह करना अथवा कराना विधि विरुद्ध है एवं ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हो सकती है।
खाटला बैठक में बाल विवाह से उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्यगत, सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही पुलिस द्वारा यह अपील की गई कि समाज में व्याप्त इस प्रकार की कुप्रथाओं का सभी मिलकर विरोध करें एवं किशोरावस्था में विवाह रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना, शराब के प्रभाव में वाहन चलाना एवं बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी है। आमजन से आग्रह किया गया कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें।
खाटला बैठक में उपस्थितजनों को साइबर अपराधों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। विशेष रूप से यह समझाया गया कि ‘‘डिजिटल अरेस्ट’’ नामक कोई वैधानिक प्रक्रिया अस्तित्व में नहीं है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल/फोन के माध्यम से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की माँग की जाए, धमकाया जाए, टॉवर लगाने या नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगे जाएँ तो ऐसे मामलों में आमजन तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। ऐसे साइबर ठगी से बचाव हेतु सतर्क रहना अति आवश्यक है। खाटला बैठक के अंत में पुलिस द्वारा उपस्थित बच्चों को चॉकलेट, पेन एवं कॉपियाँ वितरित की गईं। आयोजित खाटला बैठक मे थाना प्रभारी जोबट श्री विजय वास्कले अपने स्टाफ सहित, ग्राम के सरपंच, पटेल, चौकीदार एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |