आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/आम्बुआ थानाक्षेत्र के ग्राम अडवाडा मेआज सुबह करीब 6 बजे एक 16 वर्षीय किशोरी ने आम के पैड पर फांसी लगाकर अपनी जिवन लिला समाप्त करली सुबह जब किशोरी घर मे नही मिली तो उसकी मा ने बाहर जाकर देखा तो आम के पैड पर लटकी मिली वही ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते की पुलिस अडवाडा पहुची शव को उतार कर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सोप दिया गया।