जोबट जिला अलीराजपुर में आपराधिक प्रकरणों के फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में थाना जोबट की टीम द्वारा एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है। थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले के नेतृत्व में पांच हज़ार रुपये के इनामी व स्थाई वारंटी आरोपी भाया उर्फ कैलाश पिता कागडिया (जाति भील), निवासी मोटला फलिया, उंडारी, थाना जोबट को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी वर्ष 2021 से फरार चल रहा था तथा इसके विरुद्ध लूट एवं डकैती के दो गंभीर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा ₹5,000 के नकद इनाम की घोषणा पूर्व में की गई थी। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों का विवरण- प्रकरण क्रमांक 06/2019, थाना जोबट दिनांक 02.01.2019 को फरियादी राकेश पिता मकनसिंह पाल्या, निवासी ग्राम उमरी, जिला झाबुआ, को ग्राम भीलखेड़ी, उंडारी रोड पर आरोपी एवं उसके अन्य साथियों द्वारा रोक कर मोबाइल फोन, ₹7000 नकद राशि, जैकेट एवं मोटरसाइकिल आदि लूट लिए गए थे। घटना पर थाना जोबट में धारा 392 भा.दं.वि. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी के फरार रहने पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2,000 का इनाम घोषित किया गया था तथा एक अन्य प्रकरण क्रमांक 132/2021, थाना जोबट दिनांक 09.03.2021 को रात्रि में आरोपी ने अपने आठ साथियों के साथ मिलकर फरियादी राधू पिता भंगड़ा भूरिया, निवासी ग्राम नेहतड़ा, के घर में घुसकर लड़की भगाने के पुराने विवाद के चलते 8 बकरियां, नकदी एवं एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। इस गंभीर घटना पर थाना जोबट में धारा 397, 365 भा.दं.वि. तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं 25 एवं 27 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹3,000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी में सक्रिय योगदान-आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही निरीक्षक विजय वास्कले, थाना प्रभारी जोबट, उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप डांगी, आरक्षक मनीष, चेन सिंह एवं गजेन्द्र इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित व सटीक कार्यवाही अत्यंत सराहनीय है, जिसके परिणामस्वरूप लम्बे समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने कहा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कडी मे थाना जोबट पुलिस टीम के द्वारा 2021 से फरार चल रहे कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफतार किया गया है। इसी प्रकार फरार एवं इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।