Ad 1

अवैध हथियार तस्‍करी के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

अवैध हथियार तस्‍करी के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
✍️खलील मंसुरी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर दिनांक– 12 मई, 2025 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के नेतृत्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामवेदव के मार्गदर्शन में जोबट अनुभाग के थानों द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12 मई 2025 को थाना उदयगढ़ क्षेत्र में एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
दिनांक 11 मई 2025 को थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे के अधीनस्‍थ पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड पर एक व्यक्ति अवैध कट्टे के साथ खड़ा है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उदयगढ़ पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये गये स्‍थान पर पहुंची। मौके पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सायमल पिता राधुसिंह मुवेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी घटवालिया फलिया, उदयगढ़ बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में पैंट के अंदर छिपाकर रखा गया एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उक्‍त शस्‍त्र के संबंध मे कोई लायसेंस होना नही पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना उदयगढ़ लाया गया, जहाँ उसके विरुद्ध धारा 25(1)(1-a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई आगे की पूछताछ में आरोपी सायमल ने बताया कि उसने उक्त हथियार राजेश पिता अमरसिंह कटारिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी घटवालिया फलिया, उदयगढ़ से खरीदा था। इस पर पुलिस ने विक्रेता राजेश को भी गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने जानकारी दी कि जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमजन से अपील है कि यदि आपके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए, तो तत्काल पुलिस को सूचित कर सहयोग प्रदान करें।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |