बस स्टैंड क्षेत्र स्थित किराना एवं मोबाइल दुकान से नगदी व मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा
शातिर अंतरजिला चोर पुलिस की गिरफ्त में, चोरी गया मशरूका बरामद
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
दिनांक: 14.05.2025 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 07.05.2025 की रात्रि में अलीराजपुर बस स्टैंड क्षेत्र स्थित नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में संचालित दो अलग-अलग दुकानों से नगदी एवं मोबाइल चोरी की घटनाएं घटित हुई थीं। दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा तत्परता एवं सतर्कता के साथ कार्यवाही करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर, चोरी गया संपूर्ण मशरूका बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 11.05.2025 को फरियादी श्री अंतिम पिता मदनलाल राठौर निवासी माली मोहल्ला, अलीराजपुर द्वारा थाना कोतवाली अलीराजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बस स्टैंड स्थित किराना दुकान (पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने, नगर पालिका कॉम्प्लेक्स) का शटर ताला टूटा पाया गया एवं दुकान में रखा नगदी गल्ला चोरी हो गया। इसी प्रकार दिनांक 08.05.2025 को फरियादी श्री इमरान पिता शेर मोहम्मद मनीहार, निवासी मुर्गी बाजार, अलीराजपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी ‘जिमजम मोबाइल’ नामक दुकान से एक वीवो कंपनी का रिपेयर हेतु रखा मोबाइल तथा ₹2000/- की नगदी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।
उक्त दोनों घटनाओं के संबंध में थाना कोतवाली अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 224/2025 एवं 225/2025, धारा 331(4), 305A भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्म निरीक्षण कर एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों को चिन्हित किया गया। संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण निम्नानुसार:विशाल पिता हेमंत बघेल 21 साल, निवासी ग्राम भुरछेवडी थाना बोरी । पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने दिनांक 07.05.2025 की रात्रि में बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित किराना दुकान से नगदी चोरी की एवं उसी रात्रि मोबाइल दुकान से दो वीवो कंपनी का मोबाइल तथा नगदी चोरी की थी।
आरोपी के कब्जे से निम्नानुसार मशरूका जप्त किया गया:
• किराना दुकान से चोरी गई नगदी राशि: ₹1,05,300/-
• मोबाइल दुकान से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन: (अनुमानित मूल्य ₹25,000/-)
• मोबाइल दुकान से चोरी गई नगदी राशि: ₹1,700/-
प्रारंभिक विवेचना में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी विशाल बघेल के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी से संबंधित अपराध थाना आंबुआ, थाना उदयगढ़ (जिला अलीराजपुर) एवं थाना टांडा (जिला धार) में पंजीबद्ध हैं। आरोपी एक शातिर व आदतन अपराधी है, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।
इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक श्री सोनू सिटोले, थाना प्रभारी कोतवाली अलीराजपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री योगेन्द्र मंडलोई, उनि. श्री जयराम वसुनिया, उनि. श्री पवन वास्केल, सहायक उप निरीक्षक श्री जयेन्द्र नायक, आरक्षक गंगाराम, नागरसिंह, मनोज तड़वाल तथा चालक मनोज सिंगाड़ का सराहनीय योगदान रहा।