सी. बी.एस ई.12 वी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रहा पटेल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
अलीराजपुर के पटेल पब्लिक मार्केटिंग से अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व प्रमाण पत्र के लिए अलग छवि प्राप्त की है।
10वी में केशव मेहता 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे12वी कोमर्स में चांदनी माहेश्वरी (88%) अंक प्राप्त कर प्रथम रही। दसवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा कोशय मेहता ने हिन्दी विय में उच्चतम 9 अंक प्राप्त किए यही सकीनाउवि जैन ने 99 प्रतिशत औंकउमरालीवातला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दुसरा स्थान प्रप्त किया ततीय स्थान पर ।प्राप्त किए चौथे स्थान पर सिया राठौर ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । पांचवे स्थान पर जहाबिया मर्चेन्ट ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
12th कामर्स में चांदनी माहेश्वरी ने हिन्दी विषय में 95 उच्चतम प्राप्त किए। स्वधा सोमानी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया चौथे स्थान पर खुशी मेलाना 80 प्रतिशत एवम सकीना कटलरी वाला 80 प्रतिशत रही पांचवे स्थान पर अरवा कटलरी वाला ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय की इस अभुतपूर्व एवं गोरवान्वित करने वाली उपलब्धि पर विद्यालय के चेयर मेन महेश पटेल एवं अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल, ने छात्र -छात्राओं एवं शिक्षको को उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर वधाई दी।