धारदार हत्यार से बेरहमी से की हत्या, शव मिलने से फेली सन सनी , 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिला।
बंटी मंडलोई की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाडा थाना अंतर्गत ग्राम अंधारझीरी मे एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिला मृतक की पहचान देवेंद्र बाबा पिता भाया भीलाला उम्र 80 वर्षीय निवासी अंधारझिरी के रुप मे हुई है फिलहाल हत्या के कारणो का पता नही चला है आरोपी की तलाश जारी है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सोपदिया जाऐगा।