अलीराजपुर /कठ्ठीवाडा थाना अंतर्गत ग्राम रठौडी टोहलिया फलिया में धर्मांतरण के मामले में 2-3 माह से फरार आरोपी गमेश परमार को पुलिस टीम के द्वारा 24 मई 2025 को मुखबारी की सूचना पर अलीराजपुर में सिनेमा चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एसडीओपी अलीराजपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा सरदार सिंह सोलंकी द्वारा गठित टीम उनि लालू भूरिया, सउनि विक्रम लाखन, आर. विकास बघेल, आर. अनिल भूरा,आर. अंकित रेवाल का सराहनीय योगदान रहा।
क्या रहा मामला
आवेदक राहुल पिता केनदरसिंह बामनिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम रठौडी टोहलिया फलिया ने एक लिखित आवेदन पत्र लेकर थाना पर उपस्थित हुआ आवेदन पत्र का अध्ययन करने पर आवेदक एंव उसके साथी अश्विन को अनावेदक गमेश परमार तथा निलेश द्वारा हिन्दु धर्म से ईसाई धर्म को अपनाने हेतु बोला की तुम हमारा ईसाई धर्म स्वीकार कर लो इसके बदले तुम्हे रुपये दिये जायेगे जो मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम 2021 धारा 3, 5 का अपराध पाया जाने से कायमी कि जाती है। आवेदन पत्र नकल हस्वजैल है….. प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना कट्टीवाडा विषय- रिपोर्ट करने बाबत। सेवा मे उपरोक्त विष मे श्रीमान से निवेदन है कि हम दोनो राहुल पिता केन्दरसिंह बामनिया टोहलिया फलिया निवासी रठौडी एंव अश्विन पिता मुन्ना मावी निवासी पटेल फलिया राठौड़ी के होकर लिख देते है कि हमारे गाँव राठौडी के निलेश पिता सुभाष पटेल फलिया ने हमको भुलाया की गाँव मे बर्थ-डे पार्टी है आप पार्टी मे आना ऐसा कहकर बुलाया हम दोनो कहने पर गये परुतु वहाँ जाकर देखा तो ईसाई धर्म से संबधित सामग्री की दुकान लगी हुई थी जिसमें ईसा मसीह के फोटो एंव ईसाई धर्म की बाईबिल रखी हुई थी साथ मे ईसाई के चिन्ह क्रस की दुकान मे रखे थे हमको बोला की आप भी हमारा धर्म ईसाई मान लो तो हम तुम्हे रुपये भी देगे ऐसा निलेश व गमेश ने बोला इस बात पर गाँव के लोगो ने विरोध किया उक्त बात को लेकर विवाद की स्थति उत्पन्न हुई जिसके कारण आपस मे हाथा पाई हुई हम अश्विन व राहुल के साथ निलेश एंव गमेश ने मारपीट की एस. डी हिन्दी मे राहुल S/O केन्दरसिंह व अश्विन S/O मुन्ना रठौड़ी।