बिजली गुल कल अलीराजपुर के इन इलाको मे बीजली बंद रहेगी जाने कब से कब तक
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक 06/05/2025 दिन गुरूवार को 11 केव्ही अलीराजपुर टाउन फीडर अलीराजपुर मिडस्पान पोल एवं आवश्यक जम्पर का कार्य किया जाना है। जिससे चलने वाले क्षेत्र दाहोद नाका, झण्डा चौक, तालाब फलिया, बोरखड, दीपा की चौकी, बोहरा बाखल, एम. जी. रोड़, चांदपुर नाका, पंचेश्वर मार्ग, पशुपति मार्ग, साई सिटी, भगतसिंह मार्ग, शिवाजी मार्ग, डॉन बास्को रोड, सोरवा रोड, सुभाष मार्ग, पुरानी कलाली, दाहोद रोड इत्यादि क्षेत्रों को किए जाने वाला विद्युत प्रदाय प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक कुल 04:00 घंटे बंद रहेगा। असुविधा के लिये खेद है। जनहित में जारी
नोटः- शटडाउन समयावधि को आवष्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।