✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर आगामी जगन्नाथ रथ यात्रा एवं मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री बी.एल. अटोदे ने की।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सोनू सिटोले, नगर पालिका अलीराजपुर के सीएमओ श्री संतोष मुझाल्दा, प्रभारी शहर काजी श्री सय्यद हनिफ मियाँ, मोहर्रम समिति अध्यक्ष सरताज वारसी एवं जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के सदस्यगण, साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में दोनों आगामी त्योहारों को शांति, सौहार्द, तथा भाईचारे के वातावरण में मनाए जाने को लेकर सभी समुदायों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने एकमत से निर्णय लिया कि ये पर्व उत्साहपूर्वक और शांतिपूर्वक मनाए जाएँगे।

उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.एल. अटोदे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
प्रभारी शहर काजी श्री सय्यद हनिफ मियाँ ने कहा कि मोहर्रम एक पवित्र अवसर है जिसे पूरे आदर और अनुशासन के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मन्नत के सैर का जुलुस नही निकाला जाएगा यदि कोई निकालता है तो वो स्वय जिम्मेदार रहेगा प्रशासन ऐसे किसी व्यक्तीको अलग से कोई भी परमीशन ना दे। वहीं रथयात्रा समिति के प्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिलाया कि यात्रा के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

इस बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि सभी समितियाँ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगी और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों, समय एवं नियमों का पालन करेंगी। साथ ही शहरवासियों से अपील की गई कि वे धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखते हुए त्योहारों को आपसी सहयोग, सद्भाव और शांति के साथ मनाएँ।
बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नगर में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो तथा सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर त्योहारों को परंपरागत रूप से मनाएँ। अंत में प्रशासन और नागरिकों ने मिलकर एकजुटता का संदेश देते हुए यह विश्वास जताया कि अलीराजपुर शहर इस वर्ष भी अपनी संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की मिसाल कायम करेगा।


