आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ ने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को अपनी समस्या बताई।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
कट्ठीवाडा परियोजना के फूलमाल सेक्टर की सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी पर्यवेक्षक से बहुत ही ज्यादा परेशान हे आए दिन सभी को छोटी छोटी बातों से अभद्रता का व्यवहार कर मानसिक रूप से पड़तालित किया जा रहा था सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के माध्यम से यह समस्या परियोजना अधिकारी को भी बताया गया पर उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और कार्यकर्ताओं को समस्या बढ़ती ही जा रही थी इसलिए आज संगठन के प्रतिनिधियों के साथ पूरे सेक्टर की कार्यकर्ता सहायिका केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को मिले
हमारे सेक्टर में कार्यरत पर्यवेक्षक सुश्री नीतु करोडी विगत 8 साल से कार्यरत है जो कि हम सभी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को आए दिन बहुत परेशान कर ती है। और गालीया इस प्रकार देती है कि जो कि जातिवाचक शब्द का उपयोग करती है और अभद्रता व अब शब्दों का उपयोग करती है। इस प्रकार से कार्यकर्ताओं एवं सहायिका को मानसिक एवं आर्थिक रूप से पड़तालित हो रही है। सेवा से पृथक करने की धमकी देती है हम कार्यकर्ता एवं सहायिका को जैसे की तुम लोग मर क्यों नही जाते है ऐसे शब्दों का उपयोग कर मरने के लिए उकसाया जाता है। जब सेक्टर में बैठक होती है तो छोटी-छोटी बताओं लेकर गाली-ग्लोच करके बैठक में से भगा दिया जाता है। एसी परिस्थिति में सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका का बहुत परेशान का सामना करना पड रहा है।


