अलीराजपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ एवं सहायिका संघ संबंद्धता भारतीय मजदूर संघ द्वारा 14 जुलाई को समाधि स्थल पर सभा होगी फिर 3 बजे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अलीराजपुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री धनसिंह कनेश ने बताया कि संगठन के माध्यम से सूचना कलेक्टर एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कर दी गई है। 14 जुलाई को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अलीराजपुर जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने समाधि स्थल पर एकत्रित होगी जहां से एक रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मा. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगे फेस कैप्चर, केंद्र सरकार से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग, पर्यवेक्षक भर्ती में कार्यकर्ता को प्राथमिकता,
जब अन्य विभागों में ही ई अटेंडेंस प्राथमिकता में नहीं है, तो फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ही क्यों कंपलसरी किया गया,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में जो आदेश हुए उसे निरस्त कर संबंधित विभाग को दिया जाए
आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। मंजुला लोहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों से अधिक से अधिक संख्या में समाधि स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन में शामिल होने का अनुरोध किया है।