बंगाली डॉक्टर के उपचार के तुरंत बाद हुई मृत्यु, आखिर कब तक इन बंगालियों की भेट चढ़ेंगे भोले भाले आदिवासी व ग्रामीण।
✍️मकसुद खान की रिपोर्ट
अलीराजपुर नानपुर जिले के नानपुर थाने के अंतर्गत ग्राम भोरदिया में ग्रामीण आदिवासी भलसिंह पिता गुमान चौहान उम्र 40 वर्ष की सोमवार सुबह उल्टी दस्त के कारण ग्रामीण बंगाली डॉक्टर जो कि ग्राम के पास में ही अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा था जिसके पास उपचार के लिए ले गये। इस बंगाली डॉक्टर ने मृतक भलसिंह को सुबह दो आइवी की बोतल लगाई और साथ ही इंजेक्शन भी लगाए। इंजेक्शन और आइवी लगाते ही मृतक भलसिंह की हालत गंभीर हो गई, और जिला चिकित्सालय ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। नानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आगे की कार्यवाही जारी है।