✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोदली भयडिया फलिया की घटना जहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को उतारा मौत के घाट मृतक रेलु पति सुरेश उम्र 35 वर्षीय का प्रेम मनीष पिता कालिया उम्र 33 वर्षीय से पिछले 8 वर्षों से चल रहा था अवेध संबंध चल रहे थे पिछले कुछ सालों से आरोपी मृतिका से मेलजोल नहीं कर रहा था जिसको लेकर मृतिका रेलु आरोपी मनीष पर दबाव बना रही थी की घर परिवार को छोड़कर मेरे साथ रह इसी वजह से तंग आकर आरोपी मनीष ने मृतिका रेलु को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी हत्या कर आरोपी फरार हो गया था फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल ने निर्देश दिए की जल्द आरोपी की तलाश कर हत्या के कारणो का खुलासा करें जिसपर अमल करते हुए थाना प्रभारी नानपुर राजेश डावर ने तुरंत तलाश जारी कर दी और
मात्र छै घंटे के अंदर आरोपी को राउंडअप कर हिरासत में ले लिया।

हत्या जेसी बड़ी घटना में आरोपी कम समय में पुलिस की पकड़ में आना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।


