Ad 1

पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों से गूँजा अलीराजपुर बस स्टैंड,“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पुलिस बेण्‍ड द्वारा दि सांगीतिक प्रस्तुति।

पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों से गूँजा अलीराजपुर बस स्टैंड,“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पुलिस बेण्‍ड द्वारा दि सांगीतिक प्रस्तुति।
पुलिस बेण्‍ड के द्वारा दि गई सांगीतिक प्रस्तुति की आमजन ने की सराहना।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को और अधिक प्रबल बनाने तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री भगवत सिंह विरदे के निर्देशन में दिनांक 13 अगस्त 2025 को अलीराजपुर पुलिस बैंड दल द्वारा बस स्टैंड अलीराजपुर में एक भव्य एवं मनमोहक सांगीतिक प्रस्तुति दी गई।।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सितोले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड की देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अलीराजपुर पुलिस द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति की भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।”

अंत में पुलिस विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा ध्वज फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा देश की स्वतंत्रता, अखंडता एवं गौरव को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |