पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों से गूँजा अलीराजपुर बस स्टैंड,“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पुलिस बेण्ड द्वारा दि सांगीतिक प्रस्तुति।
पुलिस बेण्ड के द्वारा दि गई सांगीतिक प्रस्तुति की आमजन ने की सराहना।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को और अधिक प्रबल बनाने तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री भगवत सिंह विरदे के निर्देशन में दिनांक 13 अगस्त 2025 को अलीराजपुर पुलिस बैंड दल द्वारा बस स्टैंड अलीराजपुर में एक भव्य एवं मनमोहक सांगीतिक प्रस्तुति दी गई।।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सितोले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड की देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अलीराजपुर पुलिस द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति की भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।”

अंत में पुलिस विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा ध्वज फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा देश की स्वतंत्रता, अखंडता एवं गौरव को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।


