Cm राइस निर्माणाधीन स्कूल डाबड़ी में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ धोखा धडी कर मजदूरी लेकर ठेकेदार हुआ फरार।
मजदूर पहुचे पुलिस थाना जोबट परन्तु नहीं लिखी रिपोर्ट,एसडीएम को सौंपा आवेदन
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर /जोबट :- जिले में आये दिन गरीब अशिक्षित मजदूरों के साथ लुटा जा रहा है और सरकारी कामों में भी खुल्लाम धोखाधड़ी की जा रही है,इस प्रकार मामला जोबट विकास खण्ड के ग्राम डाबड़ी में निर्माणाधीन शासकीय cm राइस स्कूल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ घटना घटी है। वहाँ पर पिछले तीन-चार माह से कार्य कर रहे मजदूरों की मजदूरी आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है।मजदूरों द्वारा बताया गया है कि तत्कालीन ठेकेदार ने बताया था कि छत भरने तक आपकी मजदूरी राशि का पूरा भुगतान हो जाएगा। उनके आश्वासन पर हम ने पूरा काम किया बीच-बीच में हम को 200 – 500 रुपये का भुगतान करता रहा।बाद में पूरी मजदूरी का भुगतान करने की बात कह कर काम कराते रहा। मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे लेने के लिए ठेकेदार के पास गए लेकिन वह हमें नहीं मिला और वहां पर मौजूद महेश चौधरी इंजीनयर निवासी सागर ने बताया कि वह ठेकेदार तो रात में भाग गया।
और मजदूरी के पूरे पैसे मेने ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया मजदूरी का भुगतान होना अब शेष नहीं है,अब में तुम्हे अलग से कोई भुगतान नही कर सकता हूँ ।
लेकिन प्रश्न यह है की मुख्य ठेकेदार कौन है ? कहां का है?
कौन भुगतान करेगा? यह तो अशिक्षित मजदूरों को पता नहीं है लेकिन सवाल यह है कि अब इन मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कौन करेगा ? इसी मामले को लेकर मजदूरों ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकूबाला – लालसिंह डावर को अवगत करवाया गया।वह तत्काल निर्माणाधीन भवन cm राइस स्कूल डाबड़ी पहुंचे,और पूरा मामले को मजदूरो से समझा और मजदूरों से बात की और मजदूरों को लेकर जोबट थाने पहुंचे और मजदूरों के ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करने तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर मजदूरी के पैसे लेकर फरार होने से पुलिस थाना जोबट में अपराध पंजीबद्ध करने को लेकर लिखित आवेदन सौपा लेकिन जोबट sdop एवं पुलिस थाना प्रभारी ने यह मामला अपराध जैसा नही होने की बात कह कर बिना रिपोर्ट लिखें वहां से मजदूरों को रवाना कर दिया गया।
उसके बाद जिला पंचयत सदस्य रिंकूबाला डावर ने एसडीएम साहब को फोन पर चर्चा की और मजदूरों को लेकर एसडीएम कार्यालय जोबट पहुंची और पूरे मामले से अवगत कराया और एक लिखित में आवेदन सौपा गया। रिंकूबाला डावर को मजदूरों ने बताया कि उक्त ठेकेदार शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खारी के भवन निर्माण का कार्य भी करवाया था। वहां पर भी भारी भ्रष्टाचार कर धोखाधड़ी और राशि भुगतान में गोलमाल किया था। उक्त धोखाधड़ी का मामला निचले स्तर से लेकर जिले स्तर तक के पूरे प्रशासनिक अमले को मालूम है आज तक वह ठंडे बस्ते में है।उक्त ठेकेदार पर कोई करवाई नही की गई है।




