ठेकेदार द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई, जिम्मेदार विभाग बेखबर, ठेकेदार पर होगी कार्यवाही ये बे खोफ पैडो की कटाई जारी रहेगी।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर जिले के आजादनगर ग्राम बरझर में सीएम राइस हॉस्टल तक विधुत लाइट के तार डालने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर ठेकेदार द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार पेड़ों को काटकर रास्ता साफ किया जा रहा है।
इस मामले में जब संवाददाता ने ठेकेदार दिलीप से चर्चा की, तो उसने बताया कि यह कार्य पीआईयू विभाग की अनुमति से किया जा रहा है। हालांकि जब इस संदर्भ में फारेस्ट विभाग के एसडीओ दिनेश गौर से फोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमने ऐसी किसी भी प्रकार की अनुमति जारी नहीं की है और यह मामला मेरे संज्ञान में भी नहीं है मतलब साफ है जिस तरह से आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने अवैध पैडो की कटाई को लेकर आवाज उठाई थी मगर जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्ण की नीद सोया है जिसे अपनी बीट मे हो रही अवैध कटाई की भनक तक नही या यह कहना भी गलत नही होगा की जिम्मेदार विभाग की मिलीभगत से अवैध पैडो की कटाई हो रही है लाईन डालने की आड मे जंगल मे कटाई कर एक ट्रेक्टर भरकर पैड काटे गये जबकी विधुत लाईन अभी स्कूल तक पहुची भी नही है।
विधायक ने भी जताई नाराजगी
वही जोबट क्षैत्र विधायक सैना महेश पटेल ने भी इस अवेध कटाई को लेकर नाराजगी जताई थी जन प्रतिनिधियो के द्वारा गंभीरता से उठाऐ गये मुद्दो पर भी वन विभाग मोन है मतलब सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर विभाग द्वारा बे खोफ अवैध पेडोकी कटाई जारी है अब देखना है तस्वीर मे दिख रहे टेक्टर व ठेकेदार पर विभाग द्वारा कार्यवाही होती है या फिर लिपा पोती ये बडा सवाल है।



