एवा धूपना धुवांडे वेला आवजें…करके रामा पीर से प्रीत हो जायेगी तेरी जीत…भजनों के साथ, रामदेव मंदिर के छड़ीदार परिवार के यहां हुआ भजन सत्संग का आयोजनl
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादोपक्ष की राधा अष्टमी को रामदेव मन्दिर के छड़ीदार सुनील चौहान के परिवार में भजन कीर्तन सत्संग का आयोजन किया गया, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री नरसिंहानन्द जी बापूजी द्वारा स्थापित स्थानीय रामदेव मन्दिर से जुड़े भक्तो के यहाँ भजनों का आयोजन प्रतिवर्ष होते आ रहा है, यह परम्परा पिछले 60 वर्षो से अधिक समय से चली आ रही है, एकम से भजनों की शुरुआत होकर नवमी तक नो दिन प्रतिदिन भक्तो के यहाँ भजनों का आयोजन होता है, रामदेव मन्दिर के पुजारी व भक्त मन्दिर से बापू नरसिंहानंद के फ़ोटो को भक्तो के घर ले जाकर गादी पर स्थापित करते है, साथ ही रामदेव भगवान के प्रतिमा को भी पाठ पर स्थापित करते है, छडीदार परिवार के सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान व कृष्णा चौहान ने मन्दिर से पधारे सभी भक्तो का स्वागत किया गया, भगवान रामदेव जी व नरसिंहानन्द बापूजी की पूजा अर्चना परिवार के सदस्य मंजुला बेन, कल्पना बेन, सीता बेन, अंजली बेन, पायल बेन, लक्ष्मी बेन, राहुल, राजेश्वरी बेन, मोहिनी बेन, मनवित, रिधान के अलावा राजपूत समाज के अध्यक्ष रिंकेश तंवर, आयुष वाघेला, सतेंद्र चावड़ा, रामचंद्र वाघेला आदि सदस्यों ने की, भजन कीर्तन में रामदेव मंदिर के अलावा, राजपूत समाज के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
रामदेव मंदिर के भजन गायको द्वारा मधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई, पीले प्याला तू रामा पीर का, थारो भरोसे भारी बाबा रामदेव, गुरु तमे मारा अन्तरनायामी ऐवा धुपना धुवाने वेला आवजो, ऐवा आरती करनी ने वेला आवजो जैसे कई भजनों की प्रस्तुति भजन गायकों द्वारा दी गई।
उक्त जानकारी छड़ीदार परिवार के सदस्य राकेश चौहान द्वारा दी गई।