कट्ठीवाड़ा राज्य कर्मचारी संघ, प्रांतीय शिक्षक ,ओपीएस संघठनों की महत्वपूर्ण बैठक सामुदायिक भवन कट्ठीवाड़ा में आयोजित की गई बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी साथी उपस्थित रहे ,बैठक अधिकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला,राज्य कर्मचारी संघ ब्लाक लालसिह डावर, ओपीएस जिलाध्यक्ष सुरेन्दसिह चौहान, ब्लाक अध्यक्ष जोबट रमेश सोलंकी, अजय डावर, पातालसिह ,जगदीश दागी,लियाकत अली मोमिन , की विशेष उपस्थिति में रखी गई lउपस्थित शिक्षकों ने एक-एक कर जिलाध्यक्ष के सामने वेतन निर्धारण, कर्मोंन्नति एरियर, डी ए एरियर शेष राशि की बात रखते हुए कहा कलेक्टर ने सप्ताह में शिक्षकों की समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी किए थे किंतु आदेश की समय सीमा निकल जाने बीस दिन पश्चात भी आज दिनांक तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ समस्याएं जस की तस बनी हुई है l बैठक में कट्ठीवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें राज्य कर्मचारी संघएवं ओपीएस की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष शंकर हरवाल,उपाध्यक्ष मनीष भिंडे, प्रमिला किराड़, हैदर अली, धनसिंह तोमर सचिव नारायण शिन्दे महासचिव जुवान सिंह तोमर सह सचिव सरफराज मंसूरी कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह मेवाल संगठन मंत्री राजेश डावर वेरसिंह तोमर शाहिद शैख़ मिडिया प्रभारी पवन सिंह चौहान प्रिंट मिडिया प्रभारी पंकज प्रजापति आईपीएस ब्लाक अध्यक्ष नजरू ओहरिया उपाध्यक्ष नारायण शिन्दे, भुरसिंह डावर, वेलकू किराड़ ज्योति कनेश, सचिव पवन चौहान, महासचिव एसराम जमरा ,सहसचिव रानू रावत, कोषाध्ध्यक्ष प्रकाश मकवाना, शारदा बारिया, राकेश नायक, रतनसिंह भिंडे धर्मेंद्र वाणी प्रिंट मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायन राठौर सहित अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की गई को बैठक संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा कर्मचारी अपने हक अधिकार के लिए जागरूक हो जब तक हम गलत कार्य का विरोध नहीं करेंगे ,उसके हौसले और बढ़ते जाएंगे हमें चाहिए कि कार्यालय में हो रहे अनैतिक कार्य का हम विरोध करें कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर द्वारा एक सप्ताह में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सहायक आयुक्त को पत्र जारी किया था किंतु 20 दिनों से अधिक का समय हो जाने के पश्चात भी अधिकांश समस्या जस के तस बनी हुई है यदि समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होता है तो संगठन धरना प्रदर्शन कर पुनः कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा l इन्हें मिली जवाबदारी इस अवसर पर धर्मेंद्र अवास्या, इन्द्ररसिह बघेल, दुष्यंत सिंह जादव,राजेन राठौर,नारायण सिन्धे, पवन चौहान, विनोद कुमार पाटीदार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे l