अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।
अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।
आरोपी आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाश है।
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
आजादनगर दिनाक 30.09.2025 को चौकी सेजावाडा और थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर की पुलिस टीम संदा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक, जो प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और ग्रे जीन्स पहने है, संदा की ओर जा रहा है और उसके पास कमर बेल्ट में पिस्टल छुपाई हुई है।
सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक युवक को पकडा, जिससे सख्ती से पूछताछ करते पकड़े गए युवक की पहचान रीतेश, पुत्र दिना बाखला भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी संदा बेहडी फलिया के रूप में हुई। आरोपी थाना आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाश है। उसके विरुद्ध पहले से कुल 07 अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और चोरी के मामले शामिल हैं।


