तेज हवा के साथ बारिश लोगों को राहत
तापमान में कमी आने से लोग और पशु-पक्षी को मिली थोडी राहत
(साजिद शेख की रिपोर्ट
आम्बुआ :- आम्बुआ तेज गर्मी व उमस से परेशान लोगों को साम में मौसम ने राहत दी है। कस्बे में तेज हवा के साथ तेज़ बारिश हुई , गरज – चमक के साथ साम को पानी गिरने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। ठंडी हवा से लोगों को सुकून मिला। इस दौरान हुई । तेज बारिश के साथ हवा भी चलती रही। बीच – बीच में बादल भी गरजते रहे।
लोग इसी तरह की बारिश का इंतजार पिछले कई दिनों से कर रहे थे । इससे पहले पिछले कई दिन से गर्मी एवं उमस से लोग व्याकुल थे। एव पिछले कई दिनों से खिल रही कड़ी धूप से एव उमस से लोग परेशान थे ।रविवार को कड़ी धूप खिली लेकिन साम के बाद मौसम में धुंध छाने लगी। शाम होते – होते आसमान में घने बादल छा गए। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई जो कुछ देर बाद तेज हो गई । तेज हवा चली उसके बाद तेज वर्षा सुरु हो गई हल्की कुछ देर की वर्षा से राहत मिली है ।