✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
जोबट – जिला कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर के निर्देशन में जनपद पंचायत जोबट के ग्राम डाबड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में राज्य और केंद्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई । ग्राम की मुख्य समस्या और आधारभूत आवश्यकताओं के बारे में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए ग्रामीणजन को आश्वस्त किया गया। शिवीर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सीकल सेल स्कैनिंग, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने, महिला बाल विकास के माध्यम से पटेल फलीया आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की क्षमता अधिक होने, भवन क्षतिग्रस्त होने, नवीन आंगनबाड़ी भवन की मांग के समाधान, वास्केला फलिया में विद्युत लाइन की आवश्यकता तथा सिंचाई हेतु विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन, चौगड़िया, डावर और ढिमचिया फलिया में नवीन हैंडपंप खनन की मांग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग से मोक्ष धाम तक पहुंच मार्ग बनाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने की मांग की गई।
दूरसंचार विभाग से भारत में योजना के तहत पंचायत में नेटवर्क की मांग की गई पटेल फलीया और टोका फलिया में नेटवर्क की समस्या के निपटान करने के साथ पशुपालन विभाग से कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत ग्रामीणों के 30 आवेदन हेतु विभाग को स्वीकृति देने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा ग्रामीणों को आधार कार्ड समग्र ईकेवाईसी आयुष्मान कार्ड बच्चों को स्कूल भेजना राशन की दुकान नियमित रूप से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
शिविर में जनपद पंचायत जोबट के जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार शाह, एवं महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री मीना रावत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आजाद भूरिया ,पटवारी सुश्री अनुराधा मंडलोई, एवं विद्युत, स्वास्थ्य , कृषि विभाग व सचिव, रोजगार सहायक मोबाइलाइजर सहित समस्त ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।



