युवक पर हुऐ हमले में फरियादी पर दबाव बनाकर आरोपी पक्ष से की पुलिस ने साठ गाँठ फरियादी की मा ने सी एम हेल्पलाइन का लिया सहारा
✍️ प्रदीप रावत की रिपोर्ट ✍️
कुक्षी थाना अंतर्गत युवक अल्ताफ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कुक्षी पुलिस बचाने का कर रही है प्रयास ऐसा फरियादी अल्ताफ की माता सलमा ने सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर हमारे संवाददाता को जानकारी दी जिसका सिकायत नम्बर 14195158 है।