केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन द्वारा मास्क का वितरण किया
अलीराजपुर / छकतला:- केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन द्वारा ग्राम छकतला में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को मास्क का वितरण किया गया। बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को, और सब्जियां बेचने आये ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। साथ ही लोगों से सोसालडिटेन्स बनाए रखने व मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील भी की। जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस मुहिम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण किये। इस दौरान लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित भी किया गया।
भाजपा जिलाअध्यक्ष ने कहा कि आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार व जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे कोरोना से लड़ाई में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। अगर लोग सावधान रहकर कोरोना से बचाव रखेंगे तो सरकार और प्रशासन को लड़ाई जीतने में काफी मदद मिलेगी।
कोरोना से एकजुट करेंगे प्रयास
सेवा ही संकल्प के प्रारूप को आगे बढ़ाते हुए हम संगठन द्वारा ही इस जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने में एकजुट होकर कार्य करेंगे। इससे जल्द ही इस महामारी का खात्मा होगा और प्रदेश एक बार फिर पहले की तरह मुक्त और स्वस्थ माहौल में सांस ले पाएगा।