संगठन की मजबुती को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक हुई समपन्न
जोबट विधानसभा उपचुनाव मे एकजुट होकर लडने का लिया संकल्प
आलीराजपुर। स्थानिय पटेल फार्म हाऊस पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक समपन्न हुई, जिसमे संगठन की सक्रियता ओर मजबुती को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आगामी जोबट विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस पार्टी के अधिक्रत उम्मीदवार को एकजुट होकर भारी मतो से विजय बनाने का संकल्प भी लिया गया। बैठक मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाष राठोर, सेयद मम्मा मियां, डा. आराम पटेल, गोहाडिया भाई, कमरु अजनार सहित जिला पदाधिकारी, समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर चुनाव लडेंगे
बेठक मे उपस्थित नेताओ ने कांग्रेस संगठन की जिले मे सक्रियता ओर मजबुती को लेकर चर्चा की। नेताओ ने ब्लाक स्तरो पर संगठन की मजबुती पर जोर दिया। बैठक मे एक स्वर मे आगामी जोबट विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस के अधिक्रत उम्मीदवार को एकजुट होकर विजय बनाने का संकल्प भी लिया। वहि जोबट उपचुनाव को लेकर जिलेभर मे चुनाव-प्रचार कर आगामी कार्यक्रम एवं रणनिती तैयार कि गई। इस दोरान जमीनी कार्यकर्ता ओर पदाधिकारियो को जिम्मेदारियां सौपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेष पटेल ने कहा कि आगामी जोबट उपचुनाव हमारे सामने है,
कांग्रेस पार्टी किसी को भी टिकट दे सभी नेता एवं कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर क्षैत्र एवं बुथ स्तर से मेहनत कर कांग्रेस उम्मीदवार विजय बनाने मे लग जाए। श्री पटेल ने कार्यकर्ताओ से आहवान किया है कि वह गांव-गांव, फलिए-फलिए जाकर केंद्र की मोदी एवं प्रदेष सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नितियो के साथ-साथ देष मे बढती हुई महंगाई से ग्रामिणो को अवगत कराए। विधायक मुकेष पटेल ने कहा कि संगठन को बुथ स्तर से मजबुत किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जोबट विधायक स्व. कलावती भुरिया के अधुरे सपनो को पुरा करने का समय आ गया है। नेता ओर कार्यकर्ता सक्रियता के साथ जोबट उपचुनाव की तैयारियो मे लग जाए ओर कांग्रेस के अधिक्रत उम्मीदवार को विजय बनाकर स्व. कलावती बहन को सच्ची श्रद्धांजली दे। कार्यक्रम का संचालन षाबीर बाबा ने किया एवं आभार सुरेष सारडा ने माना।
ये रहे मोजुद
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रमेष मेहता, यतंेद्र भाटी, केलाष भाई सरपंच, बिहारीलाल डावर, सुल्तान खत्री, अमान पठान, मदन डावर, नारायण अरोडा, सुरपाल अजनार, ज्ञानसिह मुजाल्दा, चेनसिंह डावर, सोनु वर्मा, ईरफान मंसुरी, सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
फोटो01-बैठक मे उपस्थित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता