Ad 1

मटन की दुकानो को रहवाही इलाके से हटाने की कार्यवाही करने के लिये दिये नोटिस, दुकानदारो को 10 दिनो का दिया समय

सी एम हेल्पलाइन मे शिकायत के बाद जागा नगरपालिका प्रशासन देर आऐ दुरुस्त आऐ

अलीराजपुर जामा मस्जिद मार्ग व जामा मस्जिद के पिछे मटन दुकाने अवेध रुप से संचालीत हो रही है जिसके कारण आए दीन ग्राहको को लेकर दुकानदारो मे लड़ाई झगड़े होते है और रेहवासी परेसान होते है साशन का रेहवासी लगातार कई बार सुचना दे चुके है पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही कि गई है।

हमे डर है इनके आपसी झगड़े मे कई कोई रेहवासी का जान माल का नुकसान न हाजाये भीड़ और वाहन इतने जादा होती है कि मोहल्ले मे रेहने वाली महिलाओ का बाहर निकलना दुसवार हो गया। जानवरों को रखने के लिए भी साफ-सुथरी व्यवस्था नहीं है। मीट को रखने की भी हाइजीनिक व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा मीट के टुकड़े सडक़ के किनारे फेंक दिए जाने से स्थानीय निवासियों को दिनभर बदबू के बीच रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में मीट दुकोनो हटाने के लिए अधिकारियों और नगर पालिका, और पुलिस थाने में आवेदन दिया। इस आवेदन का तत्काल सीएमओ न.पा. ने तत्काल एक्शन लिया और सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया।

इस दौरान आवेदन देने वाले वसीम मकरानी (भुरा) ने कहा रिहायशी क्षेत्र में मीट की दुकान खुलने रहवासी परेशान है। इससे लोगों का रहना और निकलना मुश्किल हो रहा है। इस पर सीएमओ अमरदास सेनानी ने कहा दस दिनों के भीतर मिट की दुकानों को मार्केट में शिफ्ट करने की बात कही

सभी मिट दुकानों वालो से की चर्चा

नगर पालिका सीएमओ ने सभी को सूचना पत्र देकर बुलाया गया। और सभी से चर्चा की गई। चर्चा करने के बाद न.पा.सीएमओ ने कहा दस दिनों के भीतर मिट की दुकानों को मार्केट में शिफ्ट कर देंगे। साथ ही वहाँ पर पानी, रोड़,बिजली,की व्यवस्था दस दिनों के भीतर की जाएगी, उसके बाद दुकान मार्केट में लगाते हुए घर पर लगाई जाएगी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही आदेशों का पालन न करने वाले दुकानदार का लायंस भी निरस्त किया जा सकता है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |