जोबट विधानसभा उपचुनाव को लेकर जोबट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तीखे तेवर बोले बाहरी ओर बागी मंजूर नही
जोबट:- आज जोबट ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में जोबट ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली गयी जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत हो कर आगामी विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की कांग्रेस हाई कमान से मांग की है, ओर बैठक में निर्णय लिया गया कि बागी ओर बाहरी(दूसरी विधानसभा के नेता) उम्मीदवार को कार्यकर्ता नही स्वीकार करेंगे,
इस मौके पर जोबट विधानसभा क्षेत्र के लिए जोबट स्थानीय भुरू भाई अजनार वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मोनुबाबा युवा नेता व वरिष्ठ नेता केसर सिंह डावर जी ने उम्मीदवार पेश की इस मौके पर वरिष्ठ नेता मुकाम कछवाह, मुस्तू बाबू जी, कवाल साहब,जोबट महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रीया, महोम्मद ठेकेदार,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल,कमलनाथ विचारधारा मंच के जिलाध्यक्ष रवि डावर, नगर के पार्षद गण,ठाकुर बामणिया,किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर,रफ़ीक एवरग्रीन, रफ़ीक बादशाह, अनवर रँगरेज,युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप रावत, उपाध्यक्ष रंजीत गुथरीया,जनपद सदस्य कालू महेड़ा, सरपंच सुंदर सिंह,सरपंच भुरला गाड़रीया,राजेश भूरीया,रालु बघेल, जुवान सिंह,बिशन व क्षेत्र के सरपंच, पंच व सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।।