हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने राज्य सभा सानंसद डाँक्टर सुमेरसिह सोलंकी से की इसाईयो को सरकार द्वारा दी गयी लीज पर दी हुई जमीन के एग्रीमेंट को निरस्त करने की माग
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जी सोलंकी से मांग की है की आदिवासी जनजाति क्षेत्र में आजादी के बाद की सरकारों द्वारा ईसाई मिशनरी को जितनी जमीन प्लीज पर दी हुई है उनकी प्लीज एग्रीमेंट को निरस्त कर जमीन अधिग्रहित करें ने की मांग की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा सरकार द्वारा मिशनरी को जिस उद्देश्य जमीने लीज पर दी थी. उस उदेश्य पुरा ना करते हुए मिशनरी ने आदिवासी क्षेत्रों में सेवा के नाम पर धर्मांतरण का कार्य किया और आदिवासी समाज विशिष्ट परंपराओं रीति रिवाज और संस्कृति को नष्ट कर आदिवासी समाज की पहचान को नष्ट करने का काम किया जिसके कारण आज प्रदेश और देश के कई आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासियों ने अपनी मुल संस्कृति को छोड़कर अपनी पहचान खो दी इसलिए हिन्दू संगठन यह मांग करता है कि ईसाई मिशनरी को आदिवासी समाज की रूड़ी प्रथा के लिए खतरा मान कर मिशनरी को दी गई जमीन की प्लीज को निरस्त कर आदिवासी समाज के हक अधिकारों की रक्षा की जावे.