Ad 1

साथिया द्वारा ब्रिगेड सदस्यो और ग्रामीणो को कोविड19 का टीकाकरण करवाना मे सहयोग दिया

Juber new
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻

वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर अब साथिया द्वारा भी समझाईश देकर टीकाकरण मे सहयोग दिया जा रहा है जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु सुरक्षित रह सके जिसके चलते आज P.H.C. नानपुर 26 जुलाई 21 को ग्राम धोलखेड़ा और ग्राम माछलिया में साथिया द्वारा ब्रिगेड सदस्यों और ग्रामीणों के लोगो को कोविड़19 का टीकाकरण करवाने में सहयोग दिया गया साथ ही किशोर ओर किशोरी ना बचे उसके लिए भी साथिया घर घर जाकर कोविड19 का टिकाकर के लिए प्रेरित कर केंद्र लाया गया और उन्हें टिका लगवाया गया। जिसमे RKSk के प्रशिक्षक साहिल खान और सुनीता किराड़ व NAM गीता गाड़रिया , सांता डामोर ,करम चौहान ग्राम की आशा सहयोगिनी भूरी चौहान, कृष्णा भाबर, आशा कार्यकर्ता कला चौहान , शिला चौहान, अन्तरबाई और सरपंच एवं स्कूल स्टाप व ब्रिगेड के उपस्थित रहे ।

साथ ही साथिया द्वारा उनके परिवार, दोस्तों व अन्यो लोगो को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिमसें ग्रामीणों जन RKsk के कार्य को सहरानीय कार्य करने के लिए आभार वयक्त किया गया।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |