हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर ने हनुमान चालीसा का पाँचव पाठ ग्राम बडी सर्दी में किया
आलीराजपुर:- आज हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर ने अपने हनुमान चालीसा पाठ का अभियान को आगे बढते हुवे । हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर ने आज पाँचव हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम ग्राम बडी सर्दी हनुमान मन्दिर पर सम्पन्न हुई । जिसमें गाँव के पटेल एंव हिन्दू युवा जनजाति सगंठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जिसमें प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, कट्ठीवाडा ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर, आमखुंट मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र तोमर, सरदार, रमेश तोमर ,जितेन्द्र चौहान,भुरका तोमर,पूनमचंद वाणी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें । उक्त जानकारी हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने दी ।