7 दिनो से लापता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी जानिये कहा और केसे हुई मौत
अलीराजपुर जिले की गाँव छोटी बेगल के एक युवक की गुमसुदगी रविवार(25/7/2021)को बारीश के समय हुई थी। काफी ढूंढने पर नही मिला उस दिन से लापता हुआ युवक का शव 31/7/2021 को ककराना मे तैरता हुआ पाया। शव पानी मे काफी गल चुका था। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक नाला पार करके अपने घर जा रहा था पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गया जिसके चलते डुबने से मौत हो गयी है मृतक युवक की शिनाख्त छोटी वेगलगाव निवासी के रुप मे हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सोप दिया गया है।