ग्राम आली कामत एवं भीम बयडा में आदिवासी समाज की बैठक हुई, विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हर्ष उल्लास का माहौल
अलीराजपुर:- विश्व आदिवासी दिवस को मनाने को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल बन रहा है, ग्राम आली कामत एवं भीमबयडा में आदिवासी समाज के ग्रामीणों ने बैठक रख कर विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए रणनीति बनाई गई है।
सभी ने एक स्वर में कहा कि अब की बार विभिन्न स्तरों पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। जिसमें संवैधानिक हक अधिकारों,शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव एवं सभी ग्रामीण भाई-बहन को अनिवार्यतः वेक्सिनेशन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।इस अवसर पर जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश,इकराम रावत, देवीसिंह सोलंकी, मुकाम सोंलकी,बहादुर सोलंकी, महेश सोलंकी, रमेश सोलंको,सुरसिंह सोलंकी,नानलिया सोलंकी, माधु,गुलाबसिंह,रमी बामनिया,खुमिश तोमर भुवानसिंह किराड़, पारसिंह सोलंकी, गिलदार,सुरेश,भूरसिंह, करुण,गणेश,कैलाश,राधू,हेमता,पारसिंह सोलंकी,अतुल सहित ग्राम के पटेल,सरपंच एवं समाज के वरिष्ठ जन,ग्रामीण आदि उपस्थिति रहे।