आदिवासी विश्व दिवस आयोजन समिति का हुआ गठन,अरविंद कनेश को किया अध्यक्ष मनोनीत
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई
अलीराजपुर:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस को कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए,सम्पूर्ण अलीराजपुर में भी बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा,जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। जिसके संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल ग्राम आम्बुआ में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति सहित विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।सर्वसहमति से अरविंद कनेश को आयोजन समिति का अध्यक्ष, महेंद्र रावत को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेन्द्रसिंह रावत आम्बुआ, रमेश डुडवे जोबट, हाबुसिंह चौहान, विक्रमसिंह बामनिया चांदपुर बोकड़िया, समशेरसिंह पटेल कुण्डवाट-फूलमाल, ठाकुर अजनार उदयगढ़, मालसिंह तोमर सेजगांव-नानपुर,अंतिम कटारिया बरझर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, सचिव की जिम्मेदारी नानसिंह तोमर टेमाची,जगत रावत, नवलसिंह चौहान, नीलेश डोडवे एवं जितेंद्र रावत को दी गई हैं।
सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए एक हजार वालेंटियर रहेंगे तैनात
सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर से बन्दोबस्त किया गया है,जगह-जगह निगरानी, वीडियों ग्राफी, यातायात व्यवस्था, पानी सहित आवश्यक व्यवास्था के लिए एक हजार वालेंटियर सहित पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।इसके साथ ही प्रचार-प्रसार,रैली व्यवास्था ,सोशियल मीडिया,आई टी सेल,अतिथि सत्कार, मंच संचालन, प्रतिभा सम्मान समितियों का गठन कर कार्यक्रम को भव्य रूप देने का संकल्प सभी उपस्थित समाज जनों ने लिया है।आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णतः सामाजिक कार्यक्रम रहेगा,जिसमें समाज के विभिन्न संगठन,जनप्रतिनिधि,किसान, मजदूर,महिलायें,पुरुष,युवा,
अधिकारी-कर्मचारी सहित समाज के बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगें। इस वर्ष विशेष कर कोरोना महामारी से बचाव,वेक्सिनेशन सहित संवैधानिक हक-अधिकार, संस्कृति,जल,जंगल,जमीन का संवर्धन,पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया जावेगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण जिले के पटेल,पुजारा, वारती,तड़वी,कोटवाल के माध्यम से अधिक से अधिक समाज जनों को आमंत्रित करने की अपील की जा रही है। साथ ही इस वर्ष प्रत्येक फलिये,गांव,कस्बे में भी विश्व आदिवासी दिवस परमरागत वाद्य यंत्र, वेश भूषा, में तैयार होकर, उत्सव के रूप में घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीपक प्रज्वलित कर परिवार के सदस्यों के साथ सहभोज किया जाकर मनाया जायेगा।