Ad 1

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में लिख गया मरने की वजह

धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है.

कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है. मामला धार शहर के रामनगर का बताया जा रहा है.फिलहाल किस लड़की के लिए उसने ऐसा कदम उठाया है, उसका पता नहीं चल पाया है.

धार कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के पास से मिला सुसाइड नोट जब्त किया गया है. साथ ही फांसी लगाने की बात की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही है.टीआई कमल सिंह ने बताया कि धार के रामनगर में युवक ने कल शाम 5 बजे फांसी लगाई थी. युवक धरमपुरी का रहने वाला है, जिसका नाम महेश (पिता ओमकार भिलाला निवासी धरमपुरी) है

सूचना पर पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया. प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला पता चला है. लड़की कौन है कहां की रहने वाली है, इसका पता लगाया जा रहा है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |