फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में लिख गया मरने की वजह
धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है.
कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है. मामला धार शहर के रामनगर का बताया जा रहा है.फिलहाल किस लड़की के लिए उसने ऐसा कदम उठाया है, उसका पता नहीं चल पाया है.
धार कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के पास से मिला सुसाइड नोट जब्त किया गया है. साथ ही फांसी लगाने की बात की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही है.टीआई कमल सिंह ने बताया कि धार के रामनगर में युवक ने कल शाम 5 बजे फांसी लगाई थी. युवक धरमपुरी का रहने वाला है, जिसका नाम महेश (पिता ओमकार भिलाला निवासी धरमपुरी) है
सूचना पर पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया. प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला पता चला है. लड़की कौन है कहां की रहने वाली है, इसका पता लगाया जा रहा है।